बल्ब को हिंदी में क्या कहते हैं.......

हमने क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते है सुना है लेकिन क्या आप जानते है बल्ब को हिंदी में क्या कहते है।आये जानते है

बल्ब को हिंदी में क्या कहते है ।
बल्ब को हिंदी में तापदीप्त लैंप या  इन्कैंडिसेंट लैम्प कहते है ।

यह भी पढ़े:इस मंदिर में है 1444 खम्बे

क्यो कहते है तापदीप्त लैंप
यह तापदीप्ति के माध्यम से प्रकाश प्रदान करता है।बल्ब गरम होने के कारण प्रकाश का उत्सर्जन तापदीप्ति कहलाता है।

ऑस्ट्रेलिया में केवल योग्य इंजीनियर ही बदल सकते है बल्ब

ये बात जानकर आपको अजीब लगेगी पर ये सच है  ऑस्ट्रेलिया में आम व्यक्ति को बल्ब बदलने का अधिकार नही है।बल्ब बदलने बाले व्यक्ति के पास लाइसेंस होना जरूरी है और हम भारतीय तो बिना किसी लाइसेंस के किसी भी चीज़ को सही कर देते है।

Post a Comment

0 Comments