Chilkur Balaji Mandir Or Visa Balaji In Andra Pradesh
जी हाँ ये सुनकर आपको अजीब लगेगा लेकिन ये सच है । हम लोगो ने अक्सर देखा है कि हर मन्दिर में दानपेटी तो ज़रूर होती है।और साथ ही साथ बोला जाता है कि ज्यादा से ज्यादा दान करें। लेकिन इस बात को जानकर अजीब लगेगा कि एक मंदिर जो कि आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में भगवान वेंकटेश्वर बालाजी का एक ऐसा मंदिर है, जहां पर दान नहीं लिया जाता है। पूरे मन्दिर प्रांगण में भी दानपेटी नही है। ये मंदिर 5000 बर्ष पुराना है और ये उस्मान झील के पास है। ये मंदिर चिलकुर बालाजी के नाम से देश मे मशहूर है।
Temple in India without donation Box
![]() |
| Image Source - amarujala |
मन्दिर में नही है कोई VIP दर्शन की व्यवस्था
इस चिलकुर बालाजी मंदिर एक ऐसा मन्दिर है जिसमें सभी एक समान हैं चाहे कोई नागरिक हो या फिर कोई राजनेता सभी को दर्शन करने के लिए लाइन में लगना पड़ेगा। इस मंदिर में कोई स्पेशल एंटरी गेट नही है। लोगों की यह मान्यता है कि कोई श्रद्धालु तिरूपति बालाजी जी दर्शन नही कर पा रहे तो वो चिलकुर बालाजी के दर्शन कर के बराबर पुण्य कमा सकते है।
![]() |
| Image source - amarujala |
◆ हजार सालों से बिना किसी नींव के खड़े इस मंदिर के हैरान कर देने वाले आश्चर्य
◆ मन्दिर जहाँ पर होती होती हैं बुलेट मोटरसाइकिल की पूजा !
◆ 1200 साल पुराने इस मन्दिर के मुख्य मूर्ति पर कैसे पड़ती थी दिन भर सूर्य की रोशनी
फिर सवाल उठता है कि मंदिर का काम कैसे चलता होगा ? मन्दिर का रखरखाब पार्किग के आने वाले पैसों से चलता हैंं।
![]() |
| Image source - amarujala |
**************************************
बिना दानपेटी का मंदिर
Temple without charity box donation box



0 Comments