जी है ये सुनकर अजीब लगेगा लेकिन ये सच है उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के कचोरी बेचने बाले की सालाना कमाई 60 लाख से लेकर 1 करोड़ है। हम लोग यही सोचते रहते है कि होटल बालो को कम फायदा होता है। अब हम इस खबर को अच्छे से जानते हैं।
दरसअल बात यह हैं कि अलीगढ़ में मुकेश कचोरी के नाम से कचोरी और समोसे की दुकान फेमस है जो पूरे साल भर मे करीब 1 करोड़ की कमाई करते है। लेकिन इन्होने अपना GST में रजिस्ट्रेशन नही करबाया।
यह भी पढ़े:इस मंदिर में नही है दानपेटी
अधिकारी रखे हुए थे पैनी नज़र
एक यक्ति ने कमर्शियल टेक्स विभाग से इसकी शिकायत कर दी इसके बाद से अधिकारी उनकी दुकान पर नज़र रखने लगे ।इसके उन्होंने पाया की इनकी सालाना कमाई 1 करोड़ के करीब है।
एक साल का भरना होगा टैक्स
अब इनको विभाग से इनको नोटिस मिला है कि पूरे एक साल का टैक्स भरो क्योकि GST के कानून के हिसाब से अगर किसीका टर्नओवर 40 लाख के ऊपर उसे GST में रजिस्ट्रेशन करबाना पड़ता है।
यह भी पढ़े: Realme का सबसे सस्ता मोबाइल
नही थी इस तरह की कोई जानकारी
मुकेश ने बताया उन्हें इस तरह की कोई जानकारी नही थी हालांकि जो कुछ कमेरिशल विभाग ने पूछा मुकेश ने सब कुछ बता दिया।

0 Comments