जी है आजकल सोशल मीडिया पर #jcbkikhuda छाया हुआ है।लोग इस टॉपिक पर फनी memes बनाकर शेयर कर रहे है।लोगो के साथ ही साथ सेलेब्रिटीज़ पर भी JCB का जादू छाया हुआ है।लोग अपनी फोटो JCB के साथ शेयर कर रहे है।जानते क्या है पूरा मामला।
क्या है वजह #JCBKIKHUDAI का
दरसअल बात ये है कि हैदराबाद के एक सांसद ने बयान में कहा था कि बेरोजगारी इतनी बढ़ गयी है कि अगर जेसीबी की खुदाई चल रही हो तो सैकड़ों लोग उसे देखने के लिए इखट्टा हो जाते है।
एक बजह और जुड़ी है इस मामले से सनी लियॉन ने कुछ दिन पहले अपनी एक फोटो जेसीबी पर खड़े होकर शेयर की थी ।जिस पर कैप्शन में लिखा था #CARRIERCHANGE।इस के बाद से लोगो ने memes बनाना शुरू कर दिए। आये देखते है इसमें से कुछ memes......
2 Comments
Rahul bhai aacha kaam kr rhe ho
ReplyDeleteHi
ReplyDelete