जी हा दोस्तो आपने आगरा के ताज महल के बारे में सुना होगा ,और देखा भी होगा , पर क्या आपने कभी राजस्थान के ताजमहल के बारे में सुना है ?

नहीं न । तो हम बताएंगे आपको राजस्थान के ताजमहल के बारे में ।
राजस्थान के सिरोही जिले मे भी है ताजमहल मतलब
दिलवारा मंदिर जिसे राजस्थान के ताजमहल का दर्जा दिया गया है।
ये मंदिर माउंट आबू से 3 km दूर है,इस मंदिर का निर्माण 11 वी से 13 वी शताब्दी में हुआ था। इस मंदिर में नक़्क़ारी की गई है जो कि ताजमहल को भी पीछे कर दे। ये पाच मंदिर का समूह है ,और इसे बनाने में 14 साल लगे साथ ही साथ 18 करोड़ रूपये।
◆ इस जैन मंदिर के निर्माण में हुआ हैं 40,000 किलो घी का इस्तेमाल
◆ भारत का सबसे बड़ा गुफा मन्दिर कौनसा हैं ।
◆ इस मंदिर को बनाने में लगे हैं 150 साल .......
इसे बनाने में 1500 शिल्पकार और 1200 श्रमिक लगे थे। फोटोग्राफी के पाबंदी के कारण ये मंदिर लोगो की नज़रों से दूर है। एक और बात जो इस मंदिर को सबसे खास बनाती है वो है मंदिर हर जगह पर अलग अलग छत्र,द्रार,तोरण, सभा मंडप हैं। ऐतेहासिक के अनुसार अबू नामा जनजाति के लिए जाना जाता है। भगवान महाबीर ने यहाँ के निवासियों को उपदेश दिया था।
0 Comments