1444 खम्बे वाला मन्दिर । 1444 Khambe wala mandir
जी हाँ सही सुना दोस्तो आपने , नमस्कार दोस्तो मैं जिस मंदिर के बारे में बताने जा रहा हु उस मंदिर में 1444 खम्बे है, इस मंदिर का नाम रणकपुर मंदिर है इसे चहुमुखी मंदिर केे नाम से भी जाना जाता है। आइये अब इसके बारे में विस्तार से जानते है।
रणकपुर जैन मंदिर राजस्थान के अरावली पर्वत की घाटियों के मध्य में है। इसमें आदिनाथ भगवान का चहुमुखी मंदिर है। ये मंदिर चारो ओर से जंगलों से ढका है। राजस्थान में अनेकों भव्य इमारते है जैसे माउंट आबू ,दिलवारा टेम्पल। उदयपुर से रणकपुर मंदिर 96 km दूर हैं। रणकपुर मंदिर देसूरी तहसील के पास पाली जिले के सादडी में हैं।
ये जैनो के मुख्य तीर्थस्थलों में से एक है। इस मंदिर में अच्छी सी नक्कासी की गई है और ये मंदिर पूरी तरह संगमरमर से बना है इसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आते है। इस मंदिर की सबसे खास बात 1444 खम्बे होना हैं।
इन खम्बो की खास बात ये है कि इन्हें कही से भी देखो वहीं से आपको मुख्य मूर्ति के दर्शन होंगे। इस मंदिर में 76 गुम्बदनुमा पवित्र स्थान है इसके साथ ही साथ चार बड़े पूजा स्थल और चार बड़े प्रार्थना स्थल है ।

0 Comments