प्रयागराज के लेटे हुए हनुमान जी की मूर्ति
![]() |
| Image Source : ThedivineIndia |
जी हाँ सही सुना दोस्तो आपने , ये भारत का एक मात्र मंदिर हैं , जिसमे हनुमान जी की लेटे हुए मूर्ति हैं। आइये अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है। इस मंदिर का पूरा नाम श्री बड़े हनुमान जी मंदिर है, यह संगम तट पर है। ये मूर्ति वीर मुद्रा मे है , जिस के दर्शन के बाद लोग वीर रस से भर जाते है।हनुमानजी के दाये पैर के निचे अहिरावन और बाये पैर के निचे अहिरावन की आराध्य देवी कमादा देवी है । इस मंदिर को कोतवाल भी कहा जाता है।
यह भी पढ़े - अजीब रैलवे स्टेशन का नाम
यह भी पढ़े - अजीब रैलवे स्टेशन का नाम
लोगो की अबधारणा
एक बार धनबान व्यापारी हनुमान जी की मूर्ति को लेकर इस मार्ग से गुजर रहा था साथ ही साथ वह हनुमान जी का परम भक्त था। जैसे ही वो प्रयाग के समीप आ रहा था , नाव धीरे धीरे भारी हो रही थी और नाव यमुनाजी के जल में डूब गई। कुछ समय बाद नदी की धार बदली और मूर्ति दिखने लगी। उस समय मुगल शासक अकबर का राज चल रहा था उसने हिन्दूओ का दिल जीतने के लिए अपने किले के समीप मंदिर की स्थापना करवा दी।
अन्य नामों से भी जाना जाता हैं यह मंदिर
संगम नगरी में इन्हें बड़े हनुमानजी, किले वाले हनुमानजी, लेटे हनुमानजी और बांध वाले हनुमानजी के नाम से जाना जाता है।
◆ दिन में दो बार गायब हो जाता हैं ये चमत्कारी शिव मंदिर, जानिए क्या हैं रहस्य |
◆ इस जैन मंदिर के निर्माण में हुआ हैं 40,000 किलो घी का इस्तेमाल

0 Comments