मोदी मोदी चिल्लाओ , फिर दरबाजा खोलेगे ।

 जी, हा सही सुना आप ने लोगो की डोरबेल खराब होने पर लोगो ने घर के बाहर एक कागज चिपका दिया जिस पर लिखा है कि दरबाजा खुलवाने के लिए मोदी मोदी चिल्लाओ। 
मुरेना

दरसअल बात यह है कि मध्य प्रदेश के मुरेना शहर के रामनगर इलाके के निवासी गिरीराज शर्मा की डोरबेल खराब हो गई,तभी उन्हें एक आईडिया आया कि मोदी जी के लिए कुछ हट कर करु तभी उन्होंने घर के बाहर पोस्टर चिपका दिया उस पर लिखा था-"डोरबेल खराब है दरबाजा खुलबाने मोदी मोदी चिल्लाओ । इसी तरह पूरे इलाके बालो ने किया ।

Post a Comment

0 Comments