6 जीबी रेम के साथ रेडमी नोट प्रो 7 10 अप्रैल से भारत में

चीनी सियामि कंपनी ने घोषणा की 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से सियामि रेडमी नोट 7 प्रो 6 जीबी 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ भारत में 16,999 में मिलेगा ।



किन कलर में उपलब्ध रहेगा 
रेडमी नोट 7 प्रो 6 जीबी रेम ब्लैक , ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध रहेगा ।



और विशेषताएँ
इस में 6.3 इंच फुल hd डिस्प्ले है  और साथ ही में ड्यूल रियल कैमरा है ,एक 48 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का लेंस है।। इस में आप माइक्रो कार्ड भी लगा सकते है ज़्यादा मेमोरी के लिए। इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रॉसेसर दिया गया है. इस फोन में Android 9 बेस्ड MIUI 10 दिया गया है। इस से पहले रेडमी नोट 7 प्रो 4 जीबी 64 इंटरनल मेमोरी के साथ में 13,999 में उपलब्ध हैं।

Post a Comment

0 Comments